Kalki 2898 AD के ट्रेलर को देखें तो, फिल्म कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने विश्वास दिलाया है कि ये फिल्म लोगों को बांधने में कामयाब होगी. टफ सीक्वेंस, क्लियर एडिटिंग और बैकग्राउंड स्कोर आपका ध्यान खींचते हैं. वीएफएक्स पर भी अच्छा काम किया गया है.
ताबड़तोड़ एक्शन…धूमधड़ाके वाले सीन्स! पीरियोडिक ड्रामा की स्टोरीलाइन के साथ बनता माहौल. ‘Kalki 2898 AD’ के ट्रेलर में सबकुछ है. अब फिर अगर अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण…जैसी स्टार कास्ट अगर किसी फिल्म में हो तो फिर सिनेमा लवर्स का एक्साइटमेंट लेवल अपरंपार होना ही है. नाग अश्विन की इस मच-अवेटेड फिल्म का ट्रेलर फाइनली रिलीज कर दिया है. हैरानी की बात नहीं है कि ट्रेलर फैंस का दिल जबरदस्त जीत रहा है.
धूम मचा रहा ट्रेलर
ट्रेलर को देखें तो, फिल्म कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने विश्वास दिलाया है कि ये फिल्म लोगों को बांधने में कामयाब होगी. टफ सीक्वेंस, क्लियर एडिटिंग और बैकग्राउंड स्कोर आपका ध्यान खींचते हैं. वीएफएक्स पर भी अच्छा काम किया गया है. प्रभास को बहुत ही बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है, उनका लुक एक्टर की बाकी फिल्मों के मुकाबले बेहद नया और अलहदा है, जो लोगों को बेहद अट्रैक्ट कर रहा है. फिल्म सालार के बाद अब प्रभास के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का हर एक कैरेक्टर धुआंधार अंदाज में दिख रहा है. फिल्म के ट्रेलर को लोग हॉलीवुड फिल्म ड्यून से कम्पेयर कर रहे हैं