भारत ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैच में छह रनों से हरा दिया. भारतीय टीम की जीत के सूत्रधार ‘यॉर्कर किंग’ जसप्रीत बु्मराह रहे. बुमराह की धांसू गेंदबाजी ने पड़ोसियों के होश उड़ा दिए. बुमराह की गेंदबाजी देखकर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग हतप्रभ थे.
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में शानदार जीत हासिल की. 9 जून (रविवार) को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए 120 रनों का टारगेट मिला था, मगर भारत की दमदार गेंदबाजी के आगे उसकी एक ना चली.