Fitness

नमक ज्यादा खाने से भी बढ़ रहा ब्लड प्रेशर, 30 साल पार का 4 में से 1 युवा हाइपरटेंशन से पीड़ित: रिसर्च

Health News: डॉक्टर ने बताया कि दुनियाभर में 94 लाख लोग हाइपटरेशन से पीड़ित हैं और इनमें से सबसे ज्यादा भारत में हैं. भारत में 30 वर्ष से अधिक उम्र का हर 4 में से 1 व्यक्ति हाइपरटेंशन से पीड़ित है और इसी उम्र के हर सात पीड़ित व्यक्ति में से सिर्फ 1 का ही ब्लड प्रेशर संतुलित है.

”30 साल से कम उम्र के युवा भी अब हाइपरटेंशन का शिकार हो रहे हैं. इसका मुख्य कारण है- रोजमर्रा के खानपान में अधिक नमक का सेवन करना. देश में हापरटेंशन से जूझ रहे कुल मरीजों में 7 प्रतिशत 30 वर्ष से कम उम्र के हैं. भारत सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा देशभर के कई राज्यों में हुए शोध में यह बात सामने आई है.”

हाइपरटेंशन बीमारी के संबंध में बीते 30 साल से गहन शोध कर रहे राष्ट्रीय जनजाति स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान, जबलपुर (ICMR-NIRTH) में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ तापस चकमा ने भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (BMHRC) में आयोजित कार्यक्रम में यह जानकारी दी.

Related posts

Why you need a cheering squad in your fitness journey

indiatak

डायबिटीज हो गई है तो इन तीन चीजों से करें परहेज, नहीं बढ़ेगा शुगर लेवल

indiatak

Leave a Comment